ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के सुल्सामऊ हिल्गी निवासी राम रतन ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते बुद्ववार को पत्नी बुदधेश्वरी बेटी चांदनी के साथ साइकिल से सिसेण्डी बाजार से वापस घर जा रही थी,दोनो जैसे ही अमिलिहाखेड़ा-भदेसुवा मोड़ के पास पहुंची ही थी तभी एक तेज रफ्तार आटो ने बेटी की साइलिक में जोरदार टक्कर मार दी,टक्कर लगते ही दोनो छिटककर दूर जा गिरी ओर गम्भीर रूप से घायल हो गयी।गम्भीर हालत में पत्नी को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिये ट्रामा सेंटर लेकर गये,जहां बीते शनिवार की सुबह पत्नी की मौत हो गयी।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आटो समेत अज्ञात चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।



