खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग |आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की बेरोजगारी का फायदा उठा एक जालसाज ने सहायक समीक्षा अधिकारी बन सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 2,52,400 रूपये ठग लिए। वही अपने संग ठगी का एहसास होने पर पीडित ने स्थानीय थाने में पुलिस से शिकायत की है।
आशियाना क्षेत्र के शारदा नगर योजना रुचीखण्ड-1 में दिनेश पुत्र स्व० प्रकाश के अनुसार वह पिछले चार वर्षों से अपने मामा राकेश कुमार के साथ रहकर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है । आरोप है कि पिछले छह माह पूर्व उसके मामा को मोहम्मद सफीक वारसी नामक व्यक्ति मिला जो पास में ही प्रियंम प्लाजा ऐक्सिस बैंक के निकट रतन खण्ड में रहता है। आरोपित ने उसके मामा से अपने को सहायक समीक्षा अधिकारी बता सचिवालय में नौकरी लगवाने का झांसा दे 2,52,400 रूपये की ठगी कर लिया। आरोप है कि आरोपित ने उसके मामा को विश्वास में लेने के लिए अपने लडके व ड्राइवर का फोन नम्बर लिखवाया था। जिसके बाद झांसे में आकर उसके मामा ने आरोपित को 1,32,400 रूपये उसके गूगल पे माध्यम से भुगतान किया था। जिसके पश्चात आरोपित ने उसके मामा से पीड़ित का ज्वानिंग लेटर आने की बात कह 1,20 हजार रुपये कैश लिया और ज्वानिंग लेटर नहीं दिया । पैसे वापस मांगने पर आरोपित उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिसके चलते पीडित ने आरोपित के खिलाफ स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीडित की शिकायत पर धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।