खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आलमबाग क्षेत्र के पवनपुरी में रहने वाला एक युवक तीन माह पूर्व अपनी माँ के साथ पैतृक गाँव गया था तीन दिन पूर्व गाँव से लौटा तो देखा कि चोरो ने घर में घुस गृहस्थी का घरेलु सामान व नगदी चोरी कर लिया जिसकी सूचना कंट्रोल नंबर पर पुलिस को दे आलमबाग थाने पर चोरी की शिकायत की है |
मूलरूप से मुजफ्फरपुर कुतुबपुर ग्राम निवासी योगेश त्यागी पुत्र स्व कालूराम त्यागी अपनी माँ के साथ आलमबाग क्षेत्र के पवनपुरी गली नंबर -5 में रहते है | पीड़ित के मुताबिक वह बीते 25 मई को घर में ताला बंद कर अपनी माँ के साथ पैतृक गाँव गए थे तीन माह बाद जब बीते 23 अगस्त को वापस लौटे तो देखा कि उनके घर से फ्रिज , टीवी आदि घरेलु सामान और करीब दस हजार रुपये नगद चोरी हो गए है जिसकी सूचना कंट्रोल नंबर पर पुलिस को दी | सूचना पर पहुंची आलमबाग पुलिस ने जांच के बाद पीड़ित की शिकायत पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में जुटी है |