थाना जीआरपी अयोध्या कैन्ट ने ट्रेन में यात्रियों के पर्स, मोबाइल, बैग, जेवरात आदि चोरी करने वाले शातिर को किया गिरफ्तार कब्जे से चोरी का मोबाइल व नगदी बरामद।
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ
संवाददाता समीर खान।
जीआरपी अनुभाग/लखनऊ।जीआरपी अयोध्या कैंट
ने चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर को चोरी के मोबाइल फोन संग किया गिरफ्तार। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अयोध्या कैंट ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान एक शातिर को चोरी के समान संग अयोध्या कैन्ट के प्लेटफार्म नं0 01 पूर्वी छोर पर बने माल गोदाम के टीन शेड के नीचे से बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।शातिर ने अपना परिचय सचिन यादव 28 पुत्र पुरूषोत्तम यादव निवासी अहिरन का पुरवा पोस्ट गद्दौपुर थाना कैन्ट जनपद अयोध्या के रूप में दिया है।पूछताछ में शातिर ने बताया कि साबरमती एक्सप्रेस जनरल कोच से मैने एक व्यक्ति का मोबाइल अयोध्या रेलवे स्टेशन से चोरी किया था दूसरे ही दिन रेलवे स्टेशन अयोध्या धाम पर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में यात्रा करने के लिए चढ़ते/बैठते समय एक महिला यात्री का लेडीज पर्स का चैन खोलकर उसके अन्दर रखा छोटा पर्स जिसमें मंगलसूत्र था छोटे पर्स सहित चोरी करके भाग गया था चोरी के आभूषण को जिसे अंजान व्यक्ति को कम दामो में बेच दिया था जिसमें मिले रुपयों में से कुछ रुपये खाने पीने और शौक में मैने खर्च कर दिया उसी में से शेष रूपये व यही एक जोड़ी पायल मेरे पास 3150 रूपये बचे थे तथा आज चोरी के मोबाइल बेचने के
फिराक में आया था।पकड़े गए शातिर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।