Breaking News

अम्बर सरांय से कामेशुरनाथ नाथ पहुँची कलश यात्रा

 

लहरपुर (सीतापुर)-नगर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर महावीरन में द्वितीय श्री रुद्र महायज्ञ एवं पंचम श्री राम कथा का शुभारंभ आज, पंडित विपुल कृष्ण अवस्थी वैदिक मंडल कनखल हरिद्वार के द्वारा विधि विधान पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ, इस अवसर पर एक विशाल भव्य कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर तक निकाली गई। कलश यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक चल रहे थे, कलश यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं सर पर कलश रखकर यात्रा की भक्ति मय बना रही थी, सूर्य कुंड स्थित पवित्र सरोवर में श्रद्धालु महिलाओं ने यज्ञ मंडप को पवित्र करने के लिए जल भरकर यज्ञ स्थल को भक्ति भाव के साथ प्रस्थान किया। इस अवसर पर जगह जगह कलश शोभा यात्रा का श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर आयोजक मंडल ने बताया कि श्री रूद्र महायज्ञ, पंचम श्री राम कथा की पूर्णाहुति आगामी 8 जनवरी को, कन्या भोज एवं भंडारे के साथ होगी। श्री राम कथा की अमृत वर्षा पंडित बृजेश शुक्ला नैमिष धाम, पंडित महेंद्राचार्य, साध्वी सुरभि पांडे के द्वारा होगी।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!