मोहनलालगंज।निगोहां कस्बे में सोमवार की सुबह तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से घायल महिला की मौत हो गयी।दुर्घटना में बाइक चालक व उसकी बहन भी घायल हो गयी।मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस ने दुर्घटना करने वाली बाइक व चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया हैं।निगोहां के रघुनाथखेड़ा मजरा डिब्बाखेड़ा निवासी घसीटे ने बताया सोमवार की सुबह 9:00बजे के करीब उनकी पत्नी शिवप्यारी(58वर्ष)अपने मायके लालताखेड़ा जाने के लिये घर से निकली थी,इस दौरान निगोहां स्टेशन मोड़ पर हाइवे किनारे वाहन के इन्तजार में खड़ी थी तभी तेज रफ्तार बाइक ने पत्नी शिवप्यारी को जोरदार टक्कर मार दी,दुर्घटना में वो गम्भीर रूप से घायल हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायल पत्नी को इलाज के लिये बछरावा सीएचसी भेजा,जहां डाक्टर ने हालत गम्भीर देख रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया,जहां इलाज के दौरान डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।दुर्घटना में बाइक चालक विश्चनाथ व उसकी बहन केतकी निवासी शिवगढ जनपद रायबरेली भी घायल हो गये।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया दुर्घटना करने वाली बाइक को कब्जे में ले लिया गया है,मृतका के पति की तहरीर पर बाइक समेत चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया गया है।
