ख़बर दृष्टिकोण
जालौन।युवक की लाश संदिग्ध हालत मे एक नाले मे मिलने से इलाके मे हड़कंप मच गया मिली जानकारी मे कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम भडारी निवासी सुरेश पाल पुत्र हरी सिंह पाल उम्र वर्ष लगभग की लाश आज एक नाले मे पड़ी मिली और संदिग्ध हालत मे थी गाँव के लोग नाले से गुजर रहे थे तभी उनकी नजर उस लाश पर पड़ी और इस लाश पड़ी होने की खबर गाँव वालो को दी खबर मिलते ही तमाम गाँव के लोग घटनास्थल पर लाश देखने आ गए और किसी ने इस घटना की सूचना स्थानीय थाना कैलिया पुलिस को दे दी और मौके पर पुलिस लाश को कब्जे मे लेकर जांच पड़ताल की और लाश को लिखा पड़ी कर के पीएम के लिये भेज दी बताया गया है कि मृतक की पत्नी रक्षा बंधन पर अपने मायके गई हुई थी तभी से वह दारू ज्यादा पी रहा था इसके बाद आज गांव के बाहर बने एक नाले मे उसकी लाश पड़ी होने से इलाके हड़कंप मच गया इस सम्बन्ध मे मृतक के परिजनों ने फिलहाल कुछ भी नही कहा है अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सही स्थिति पता चल पायेगी घर मे इस घटना को लेकर मातम है



