खबर दृष्टिकोण जिला संवाददाता अंकित कुमार द्विवेदी
कदौरा जालौन ग्राम प्रधान द्वारा चतेला में रक्षाबंधन के उपरांत दंगल का आयोजन किया गया जिसमें बाहर से आए हुए पहलवानों ने बड़ी ही रोमांचक कुश्ती दिखाई जो कुश्ती रामदेव बांदा योपिद बड़ा गांव मंडल केसरी इन दोनों के बीच कुश्ती हुई जिसमें सफलता योपिद बड़ा गांव मंडल केसरी ने पाई बाबूलाल पहलवान बड़ागांव बुंदेलखंड केसरी चांद बाबू पहलवान जिला केसरी चतेला अंसार पहलवान खलील आदि पहलवानों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिला वही ग्राम चतेला के निवासी तौसीफ नेता द्वारा पहलवानों को पुरस्कार देकर हौसला अफजाई की मौके पर मौजूद रहे आवेश प्रधान चतेला आदि ग्रामवासी।
