Breaking News

चौकीदार को बंधक बनाकर लाखों की लूट

 

 

मेरठ,। छह बदमाशों ने किठौली गांव में गन्ना क्रय केंद्र के चौकीदार को हथियारों से आतंकित कर बंधक बनाकर बाट व अन्य सामान लूटकर फरार हो गये। पुलिस ने घटना को दबाने का प्रयास करते हुए पीड़ित से घटना की तहरीर चोरी में लिखवा कर ली है।किठौली गांव के बाहरी छोर पर किनौनी शुगर मिल का गन्ना क्रय केंद्र है। केंद्रपर गांव निवासी राजबीर चौकीदार है। शुक्रवार रात को राजबीर, ट्रक चालक महकार व लोडर चालक शहजाद क्रय केंद्र पर सोये थे। देर रात आधा दर्जन बदमाश आये और राजबीर, महकार व शहजाद को को तमंचों से आतंकित कर क्रय केंद्र से कुछ दूर ले जाकर बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने पांच कुंतल लोहे के बाट, लोहे की प्लेट व गर्डर सहित पूरी तौल डक, गन्ना भरने वाले लोडर की बैट्री सहित लाखों रुपये का सामान लूट लिया। बदमाश लूटा गया सभी सामान क्रय केंद्र से कुछ ही दूर पर खड़ी गाड़ी में लादकर ले गये। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ने किसी प्रकार बंधनमुक्त होकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी कर बदमाशों की तलाश की। लेकिन बदमाश हाथ नहीं आये। पुलिस ने राजबीर से लूट की जगह तहरीर चोरी में लिखवाकर ले ली। थाना प्रभारी संजय वर्मा ने बताया कि चोरी की तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!