(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी … जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को चकबंदी कराने गई विभाग की टीम का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। इस दौरान ग्रामीणों और चकबूंदी विभाग की टीम में जमकर तीखी बहस हुई। हालात खराब होता देख पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस दौरान कडी धूप के दौरान कई किसानों की हालत भी खराब हुई,लेकिन किसान चकबंदी न कराने पर अड़े रहे। किसानों ने चेतावनी दी है कि वो किसी भी कीमत पर चकबंदी नहीं कराएंगे।प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुर्सी थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में शुक्रवार सुबह 10 बजे चकबंदी विभाग कब्जा परिवर्तन करने जैसे ही पहुंचा ग्रामीणों ने इसका जमकर विरोध शुरू कर दिया । हजारों की संख्या में किसान वहां एकत्रित हो गए और एक स्वर में चक बंदी का विरोध करने लगे। इस दौरान चकबंदी विभाग और ग्रामीणों के बीच तीखी बहस होती रही। किसान चकबंदी विरोध पर अड़े रहे। हालात बिगड़ते देख कुर्सी थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है, कि हम चकबंदी का लगातार विरोध कर रहे हैं, किंतु चकबंदी विभाग जबरन चकबंदी करना चाह रहा है। हजारों किसान विरोध करते रहे, और चकबंदी विभाग नाप करता रहा। किसानों का कहना है, कि इसे रोकने के लिए जरूरत पड़ी तो वह डीएम आवास का घेराव करेंगे, और जरूरत पड़ी तो आयुक्त तक जाएंगे। इस दौरान कड़ी धूप में विरोध जताते समय कई किसानों की हालत खराब हो गई, वह मौके पर चक्कर खाकर गिर पड़े। उन्हें आनन फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।



