Breaking News

पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों के आसपास तैनात रहेंगे निरीक्षक

 

खबर दृष्टिकोण

ब्यूरो रिपोर्ट

सीतापुर। पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए शहर में आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 34200 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के दौरान पुलिस की कई टीमें सक्रिय रहेंगी। परीक्षा केंद्रों के आसपास सादे कपड़ों में भी निरीक्षकों की तैनाती कर शरारती तत्वों पर नजर रखी जाएगी।

डीएम कार्यालय व पुलिस अधीक्षक कार्यालय परीक्षा के दौरान पल पल की अपडेट लेंगे। बुधवार को डीएम अभिषेक आनंद ने एसपी संग परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर बने कंट्रोल रूम, क्लास रूम, पेयजल, विद्युत, सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने मातहतों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो पालियों में होगी। आठ परीक्षा केंद्रों पर 34200 अभ्यर्थी एग्जाम देंगे। इसे देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने नकलविहीन व पारदर्शी तरीके से परीक्षा कराने के उद्देश्य से दीन दयाल उपाध्याय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, आरएमपी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, आरएमपी इंटर काॅलेज, म्युनिसिपल इंटर कॉलेज, उजागर लाल इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, राजा रघुवर दयाल इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता बनाए रखें।

परीक्षार्थियों की चेकिंग सही ढंग से की जाए, कोई भी परीक्षार्थी अपने साथ मोबाइल लेकर केंद्र के अन्दर प्रवेश न करें। ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को मोबाइल केंद्र के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!