खबर दृष्टिकोण |
सरोजनीनगर |बंथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनी में बने सई नदी पुल से मंगलवार सुबह लगभग 11:00 बजे एक महिला ने सई नदी में छलांग लगा दी थी घटना की सूचना मिलते ही थाना बंथरा पुलिस सरोजिनी नगर अग्निशमन बल व एसडीआरएफ की टीमो द्वारा देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया किंतु अंधेरा होने व नदी के जल का बहाव तीव्र गति होने के कारण उक्त महिला का कुछ आता पता नहीं चल सका और मौके पर मौजूद बलों द्वारा देर रात सर्च ऑपरेशन स्थगित किया गया ! बुधवार सुबह लगभग सात बजे सोहरामऊ थाना अंतर्गत हिनौरा गांव के आगे हसनापुर मोड़ के पास नदी में उतरता हुआ उक्त महिला का शव क्षेत्रीय लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे उन्नाव जनपद की सोहरामऊ पुलिस द्वारा उक्त महिला के शव को नदी से बाहर निकलवा कर पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए उक्त शव के पहचान हेतु काफी प्रयास किए गए किंतु उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी ! सोहरामऊ पुलिस द्वारा शव को अंत्य परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय उन्नाव भेजा है खबर लिखे जाने तक न ही उक्त महिला की शिनाख्त हो पाई है और न ही किसी के द्वारा बंथरा अथवा सोहरामऊ थाने पर किसी महिला के संबंध में गुमशुदगी दर्ज हुई है !