खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। साहब…जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जिस व्यक्ति पर सात गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैंं, वह लगातार ब्लैकमेलिंग कर रहा है। उसने एक गिरोह बना रखा है, जो उसकी बात नहीं मानता है। उसके विरुद्ध झूठे प्रार्थना पत्र दिए जाते हैं। कोतवाली देहात के भगवानपुर गांव निवासी पंकज कुमार अवस्थी ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम व एसपी से इस मामले की शिकायत की।
बताया कि दबंगों ने उसकी एक आंख खराब कर दी है। बताया कि उत्तम सिंह पर शहर कोतवाली में नवीन परती भूमि पर कब्जा करने, सकरन थाने में लाइसेेंसी राइफल दुरुपयोग, शहर कोतवाली में लूट, मारपीट, इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में घर में घुसकर असलहे के बल पर मारपीट के साथ दुष्कर्म जैसे संगीन मुकदमे दर्ज हैं। बताया कि यह लोग लगातार ब्लैकमेल कर रहे हैं। इन पर गैंगस्टर की कार्रवाई होनी चाहिए।
डीएम व एसपी ने कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया। डीएम अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने सदर तहसील में जनसमस्याएं सुनीं। वहीं, जिले में सभी तहसीलों पर जनसुनवाई हुई। 357 शिकायतों में 32 का मौके पर निस्तारण हुआ। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर ज्ञानेंद्र द्विवेदी, उपजिलाधिकारी न्यायिक सदर अंजली सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. हरपाल सिंह व अन्य मौजूद रहे।
कारागार राज्यमंत्री पर कब्जे का आरोप
कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही के विरुद्ध उनके बड़े भाई पूर्व विधायक रमेश राही ने जमीन पर कब्जा कर निर्माण करने के प्रयास का आरोप लगाया है। शिकायती पत्र देकर जांच संग उनके अंश पर मंत्री के हस्तक्षेप को रोकने की मांग की है।
तहसील दिवस में यह अफसर रहे अनुपस्थित महमूदाबाद तहसील में बाल विकास परियोजना अधिकारी महमूदाबाद व पहला की जगह प्रतिनिधि मौजूद रहे। गन्ना निरीक्षक प्रतिनिधि विजय कुमार, सहायक अभियंता ग्रामीण प्रतिनिधि कमलेश कुमार, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रतिनिधि महेंद्र कुमार, सहायक अभियंता सिंचाई खंड सीतापुर प्रतिनिधि, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी महमूदाबाद प्रतिनिधि धीरेंद्र कुमार, सहायक चकबंदी अधिकारी प्रतिनिधि संत कुमार, नगर पालिका परिषद महमूदाबाद प्रतिनिधि श्याम सुंदर, सहायक विकास अधिकारी कृषि रामपुर मथुरा अनुपस्थित रहे। उपजिलाधिकारी शिखा शुक्ला ने बताया कि अनुपस्थित अधिकारियों की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।
कब्जा दिलाने की मांग
लहरपुर के बदायूं टोला निवासी संगीता देवी ने आरोप लगाया कि उसके विपक्षी अमिरती लाल ने उसके खेत पर कब्जा कर लिया है। कब्जा हटाने को कहने पर वह गालियां व मारपीट पर उतारू हो जाता है। उन्होंने कब्जा दिलाने की मांग की है।
निस्तारण के कुछ घंटों बाद फिर हुआ कब्जा
सिधौली कोतवाली क्षेत्र के गंगापुर मजरा हरदोइया निवासी पीड़ितों ने समाधान दिवस में अपने घर का रास्ता खुलवाए जाने को लेकर दो बार शिकायत किया। निस्तारण के कुछ ही घंटों बाद विपक्षियों ने फिर रास्ता बंद कर दिया। गंगापुर निवासी शरीफ व मुन्नवर ने गांव के दबंगों व कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की है।