आशियाना थाने का किया घेराव |
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग । आशियाना थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में दो दिन पूर्व उल्टी- दस्त की बीमारी से ग्रस्त बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई थी जिसपर परिजनों ने अस्पताल पर हंगामा करते हुए आशियाना थाने पर शिकायत की थी दो दिन बाद भी पुलिस द्वारा अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज न करने से नाराज परिजनों और मोहल्ले वालो ने सैकड़ो की संख्या में एकजुट हो जस्टिस फॉर श्रेया के नारे लागते हुए पॉवर हॉउस चौराहे से आशियाना थाने तक पैदल कैंडल मार्च निकाला और आशियाना थाने का घेराव कर धरने पर बैठ गए । वहीं सूचना पर पहुंचे एसीपी कैंट पंकज कुमार सिंह ने सीएमओ कार्यालय द्वारा मेडिकल रिपोर्ट आ जाने पर मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दे नाराज लोगो को शांत कराया | ज्ञात हो कि आशियाना के सेक्टर एच निवासी अमित सोनी अपनी 18महीने की बच्ची श्रेया सोनी उर्फ धन्वी को बीते गुरुवार की शाम उल्टी और दस्त आने पर,आशियाना स्थित उर्मिलाअस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल ने 60 हजार रूपए जमा करा लिए, बच्ची की हालत में सुधार नहीं हो रहा था। शुक्रवार सुबह उर्मिला अस्पताल प्रशासन ने बच्ची की हालत गंभीर बताते हुए उसे अपोलो अस्पताल भेज दिया था ।लेकिन उसे परिजनों को नहीं दिखाया गया।अपोलो अस्पताल ने सीरियस होने की बात कही और उसे वेंटिलेटर पर रखने के लिए पैसे की मांग की ओर डेढ़ लाख रुपए जमा कराये । जिस पर परिजनों ने रुपए जमा कर दिए थे। परिजनों का आरोप था कि शनिवार सुबह डाक्टरों ने उनकी मासूम पुत्री को मृत घोषित कर दिया। मासूम के शव को दफ़नाने के बाद परिजनों उसी शाम उर्मिला अस्पताल पहुँच डॉक्टर पर लापरवाही और ओवरडोज दवा देना का संगीन आरोप लगा जमकर हंगामा किये थे और आशियाना पुलिस को अस्पताल के खिलाफ लिखित शिकायत किये थे |