खबर दृष्टिकोण
महमूदाबाद /सीतापुर
कोतवाली इलाके में ग्यारह माह पहले लापता हुए बालक का का सुराग अब तक नहीं मिल सका है। ऐसे में पुलिस खासा मशक्कत तो कर हो रही है। अलबत्ता पुलिस ने बालक की गुमशुदगी की पर्चे छपवा कर चस्पा भी करना शुरू कर दिया है। इसके लिए पुलिस ने गुमशुदा बालक का पता बताने वाले के लिए इनाम स्वरूप पच्चीस हजार की नगद धन राशि देने का भी ऐलान किया है। मालूम हो कि महमूदाबाद कोतवाली इलाके के मिश्रिखा गांव निवासी संतोष कुमार का 16 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार बीती 5 नवंबर 23 को घर से निकला था। जिसके बाद वह घर वापस नहीं आया। उस दौरान परिवारीजनों ने काफी बालक की तलाश की थी मगर उसका कोई पता नहीं लगा था। जिसके बाद परिजनों ने बालक की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने बालक की तलाश तेज़ी से शुरू कर दी थी। हालांकि पुलिस के काफी तलाशने के बाद अब तक बालक का सुराग नहीं लग सका है। इसलिए पुलिस ने रविवार को गुमशुदा सुनील कुमार के गुमशुदा होने के पर्चे छपवाकर चस्पा करने का काम किया है। जिससे बालक को ढूंढने में आसानी हो सके। पर्चों में लापता बालक की तस्वीर के साथ उसका कद5 फुट, उम्र 16, हुलाया रंग सावला, पहनावा गुलाबी टीशर्ट, नीली जींस, हवाई चप्पल सहित पुलिस को 6393270464 मोबाइल नंबर पर पता बताने वाले को इनाम स्वरूप पच्चीस हजार की नगद धन राशि देने का जिक्र करते हुए महमूदाबाद क्राइम इंस्पेक्टर सुरेश यादव ने जानकारी दी।