खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग |आशियाना थाना क्षेत्र में बेख़ौफ़ स्थानीय दबंगो ने एक गैराज में घुसकर वहाँ खड़ी गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की और विरोध करने पर गैराज संचालक समेत उसके सहकर्मियों को बेरहमी से पीटा। पीड़ित संचालक ने आशियाना थाने में दबंगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सचिन विश्वकर्मा पुत्र कृपासंकर विश्वकर्मा निवासी सेक्टर एच आशियाना का आशियाना इलाके में ही एक मोटर गैराज है। सचिन ने बताया कि बीते 14 अगस्त को रात साढ़े 9 बजे के लगभग स्थानीय दबंग सेक्टर जी निवासी पुष्पेन्द्र राजपूत अपने अन्य साथियों के साथ उसके गैराज पर आया और उससे गाली गलौज करने लगा, सचिन ने विरोध जताया तो सभी दबंग गैराज मे खड़ी गाड़ियों को ईंट, पत्थर व डंडे से तोड़ने लगे। सचिन ने उन्हें रोकना चाहा तो वह सब सचिन के ऊपर टूट पड़े और उसे जमकर पीटा, यही नहीं जब सचिन के मना लेबर हसिब ने बीच बचाव करना चाहा तो उस पर भी हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने शोर मचाया तो दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए वहाँ से भाग निकले। सचिन और उसके लेबर हासिब को काफी चोट लगी है। इलाज करवाने के बाद शुक्रवार को सचिन ने दबंगों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया।