पुलिस ने हत्यारोपित बेटे को गांव से किया गिरफ्तार
शराब पीने का आदी रामनरेश कभी कभी मजदूरी करता था
शाहजहांपुर , यूपी के शाहजहांपुर में शराब के लिए रुपये न देने पर युवक ने अपनी बुजुर्ग मां पर हंसिये से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपित को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया क्षेत्र के मुकरमपुर निवासी बुजुर्ग रामवती अपने बेटे रामनरेश के साथ रहती थीं। उनके पति छेदालाल की मौत करीब 12 वर्ष पहले हो गई थी। रामवती को वृद्धावस्था पेंशन मिलती थी।शराब पीने का आदी रामनरेश कभी कभार मजदूरी कर लेता था। किसी तरह घर का खर्च चल रहा था। शुक्रवार रात करीब दो बजे उसने रामवती से शराब पीने के लिए रुपये मांगे। रामवती ने इनकार किया तो वह रामनरेश उनके साथ मारपीट करने लगा। शोर सुनकर पड़ोस में रहने वाले चचेरे भाई छोटेलाल व अन्य लोग पहुंचे तो उसने रामवती के सिर व शरीर पर हंसिये से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद वहां से भाग गया।सुबह सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा पहुंचे। गांव से ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। छोटेलाल ने बताया कि रामनरेश की शादी मोहम्मदी थाना क्षेत्र के मोड़ा गालिब गांव निवासी सुशीला देवी से हुई थी, लेकिन पति के शराब पीकर मारपीट करने की आदत के कारण वह कुछ वर्षों से दो बच्चों के साथ मायके चली गई और वहीं रह रही है। यहां रामनरेश अपनी मां के साथ रहता था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि छोटेलाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित को जेल भेजा जा रहा है।