Breaking News

आजादी के अमृत महोत्सव पर एसएसबी चतुर्थ वाहिनी द्वारा लूलू मॉल में किया गया सस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन 

 

 

खबर दृष्टिकोण |

 

लखनऊ | आजादी के अमृत महोत्सव पर एसएसबी चतुर्थ वाहिनी द्वारा शनिवार को लूलू इंडिया शॉपिंग मॉल में सस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आये लोगो ने सेना के हत्यारों के बारे में जाना। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित एसएसबी की प्रदर्शनी का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक (आईजी) आईपीएस रतन संजय ने किया। द्वीप प्रज्वलन के बाद उन्होंने सशस्त्र सीमा बल से परिचय कराते हुए कहा कि एसएसबी सीमा सुरक्षा से लेकर हर क्षेत्र में अपनी कामयाबी का परचम लहरा रही है। उन्होंने कहाँ कि एसएसबी देश की सुरक्षा, खेल, आपदा एवं किसी भी परिस्थितियों से निपायने में सक्षम है। यह मौका है कि पब्लिक से संवाद कर उनका भी विस्वास जीता जाए। उन्होंने कहा कि आपकी सुरक्षा हमारा दायित्व है। प्रदर्शनी के दौरान हथियार /गोला बारूद की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। हथियारों को जिसमे देश के प्रति एसएसबी के जज्बे ,लगाव की झलक दिखाई गई। इस दौरान मॉल घूमने आए लोगो ने सेना के हथियारों एलएमजी, एके47, मशीन गन, रॉकेट लांचर, व अन्य कई प्रकार के हथियारों के विषय मे जाना। एसएसबी के इस कार्यक्रम को देख लोगों के अंदर भी देश भक्ति का उत्साह देखने को मिला।

About Author@kd

Check Also

निजी फैक्ट्री मालिक ने पेश की मिसाल, बेटे की शादी से पहले कर्मचारियों संग मनाई खुशियां

  फैक्ट्री परिसर में भोज व डीजे पर झूमे कर्मचारी, उपहार पाकर खिले चेहरे…... ख़बर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!