मोहनलालगंज।पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन योजना के सेक्टर-19 में पानी टंकी के पास खड़ी लावारिस कार की पिछली सीट पर बीते गुरूवार की शाम सदिग्धं परिस्थितियों में उड़ीसा की महिला सुष्मिता राउत का शव पड़ा मिला था।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था,मृतक के पास से मिले मोबाइल फोन से उड़ीसा में रहने वाले परिजनो को पुलिस ने सूचना दी थी,जिसके बाद वो लखनऊ के लिये ट्रेन से रवाना हुये थे,लेकिन शुक्रवार की शाम तक परिजनो के लखनऊ ना पहुंचने के चलते मृतका के शव का पोस्टमार्टम नही हो सका।जिसके चलते महिला की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुयी मौत से पर्दा नही उठ सका।पीजीआई पुलिस की कई टीमों समेत डीसीपी पूर्वी की क्राइम व सर्विलांस टीम कार मालिक समेत मृतका के दोस्तो की तलाश में जुटी है,मृतका के मोबाइल फोन की सीडीआर रिपोट से दोस्तो की तलाश में जुटी है,आखिर उसके दोस्त कौन है ओर वो कैसे कार तक पहुंची ओर किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुयी,इन सब सवालो के जबाब महिला के दोस्तो के सामने आने के बाद मिलेगे,बड़ा सवाल ये भी है अगर महिला की स्वाभाविक मौत हुयी तो उसके साथ रहे दोस्त उसे छोड़कर भाग क्यो गयें,उन्हे पुलिस को सूचना देनी चाहिए थी।
मौके की स्थितियां व परिस्थितियाँ भी महिला की हत्या किये जाने की ओर इशारा कर रही है।दिल्ली नम्बर की जिस काफी पुरानी कार में महिला सुष्मिता का शव मिला है जांच में पुलिस को लखनऊ में कई चालान भी मिले है।डीसीपी ह्रदेश कुमार ने बताया पुलिस समेत कई टीमो को जांच में लगाया गया है,कार मालिक समेत मृतका के मित्रो की तलाश जारी है,मित्रों के सामने आने के बाद महिला की मौत के रहस्य से पर्दा उठेगा।परिजनो के देर रात लखनऊ पहुंचने पर शनिवार को मृतका के शव का डाक्टरो का पैनल वीडियोग्राफी कराकर पोस्टमार्टम करेगा।
