खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में प्रधानी उपचुनाव की रंजिश में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान तीन राउंड फायरिंग का आरोप लगा है।
जिले के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात प्रधानी का उपचुनाव लड़ने वाले दो पक्ष आपस मे भिड़ गए। एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे ने फायरिंग की। हालांकि फायरिंग का कोई साक्ष्य दूसरा पक्ष नहीं दे सका। कुछ लोग वीडियो में डंडा लेकर गाली गलौज करते नजर आये। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।थाना इमलिया सुल्तानपुर के हाजीपुर निवासी एजाज खां ने बताया कि रविवार को वह अपने घर के सामने दुकान पर खड़ा था तभी एक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल से काजी कमालपुर की तरफ से आया। उनके पास रुककर कहासुनी करने लगा और गाली देने लगा। गाली देने से मना किया तो जाते जाते बोला कि अभी वापस आ रहा हूं।
पीड़ित ने बताया कि उसने फोन करके हाल ही में जीते ग्राम प्रधान जफर खां को बुलाया। पीड़ित अपनी पूरी बात प्रधान को बता ही रहा था। इतने में हाजीपुर निवासी शमशाद उर्फ छोटू व एक अन्य व्यक्ति ने देशी तमंचे से जान से मारने की नीयत से पीड़ित व प्रधान के ऊपर तीन बार फायर किया। गोली किसी को नहीं लगी। किसी तरह पीड़ित व प्रधान ने अपनी जान बचाई।
गोली की आवाज सुनकर गांव के काफी लोग इकट्ठा होने लगे। गांव के लोगों को आते देखकर शमशाद उर्फ छोटू जोर-जोर से चिल्लाते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।