कर्नलगंज, गोण्डा। कोतवाली अन्तर्गत बरगदी रेलवे क्रॉसिंग के पास सोमवार की शाम को ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। जहाँ घंटो बाद भी रेलवे पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत बरगदी रेलवे क्रॉसिंग के पास की है। सोमवार को इंटरसिटी ट्रेन लखनऊ से गोरखपुर जा रही थी, अभी वह सरयू स्टेशन पार की थी कि ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। लेकिन घंटो बाद भी रेलवे पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। युवक के साथी ने जनपद गोरखपुर के मिर्जापुर गोदियाना निवासी संदीप कुमार गौड़ के रूप में उसकी पहचान की है। साथी युवक ने बताया कि वह अपने साथी संदीप कुमार के साथ सिकंदराबाद से लखनऊ आया और लखनऊ से इंटरसिटी ट्रेन से घर जा रहा था। संदीप दरवाज़े पर खड़ा था,उसकी चलती ट्रेन से गिरने की वजह से मौत हो गई है।