खबर दृष्टिकोण सुनील मणि संवाददाता
नगराम क्षेत्र के छात्रों ने जिस प्रकार हाई स्कूल इंटर के परीक्षा परिणाम में अपना नाम रोशन किया उसी क्रम में असलम नगर गांव निवासी नवीन कुमार वर्मा पुत्र स्वर्गीय प्यारेलाल वर्मा की पुत्री विजेता पटेल ने हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में 93.5% अंक लाकर असलम नगर गांव का नाम रोशन किया शनिवार को विद्यालय प्रबंधक व शिक्षकों ने कार्यक्रम आयोजित करके विद्यालय की टॉपर नगराम क्षेत्र की टॉपर बालिका के हौसले को बढ़ाते हुए सम्मान किया गया और भविष्य में और आगे तरक्की करने व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई इस खुशी पर गांव में उत्सव का माहौल है कि एक छोटे से गांव में 93.5% अंक लाकर गांव की बालिका ने माता-पिता व गांव का अपने पूर्वजों का मान सम्मान रखा गांव के अन्य छात्रों में खुशी का माहौल है गुलाब के फूलों की पुष्पमाला पहनी हुई यह छात्रा भविष्य में अपने गांव का माता-पिता का नाम रोशन करेगी गांव वाले फूले नहीं समा रहे हैं।
