Breaking News

हल्की बारिश में ही तहसील मुख्यालय के सामने पानी पानी

 

 

खबर दृष्टिकोण मनीष ठकुराई

 

तमकुहीराज, कुशीनगर । तहसील मुख्यालय के ठीक सामने हल्की बारिश में ही जिम्मेदारों के कारनामे देखने को मिल जाएंगे। यह तस्वीर तमकुहीराज तहसील मुख्यालय के सामने से गुजरने वाली सड़क का है दरअसल यहां पर सोमवार को दोपहर में मात्र बीस मिनट की बरसात में यह सड़क पानी से लबालाब हो गया। जरुरी काम के लिए तहसील में आना जाना लोगो की मज़बूरी है इसलिए लोग पानी में ही गिरते पड़ते आ जा रहे है। लेकिन लोगों की यह दुश्वारी किसी को नजर नहीं आ रही है। मुख्यालय के मुख्य द्वार पर एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार लोग अपने लग्जरी गाड़ियों से आते जाते है शायद इसीलिए इन लोगों को निचे देखने की जरूरत ही नहीं पड़ती। जब अधिकारियों के पाँव में पानी और किचड़ नहीं लगता है तो जनता के दुश्वारी से उनको क्या सरोकार है। और इस नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी के क्या कहने वह जब तमकुहीराज में रहेंगी तब तो यहां की समस्यायों से रूबरू होंगी।

About Author@kd

Check Also

एसीपी कृष्णानगर ने स्कूल प्रबंधकों संग बैठक कर स्कूली वाहनों की नई गाइड लाइन को लेकर दी जानकारी

खबर दृष्टिकोण | आलमबाग | स्कूली वाहनों की वजह से लगने वाले जाम एवं स्कूली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!