खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व निंयत्रण के लिए अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ.प्रवीन रंजन के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिधौली आलोक प्रसाद के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व थाना अटरिया पुलिस टीम द्वारा 2 अगस्त 24 को एक अज्ञात व्यक्ति का शव देवीपुर के पास रोड के किनारे मिलने के संबंध में शव की शिनाख्त कर प्रकरण में प्रकाश में आए 5 अभियुक्तों गौरव तिवारी पुत्र मुक्तेश्वर तिवारी निवासी प्लाट नं 5 जुगल बिहार कालोनी फैजुल्लागंज थाना मडियावं जनपद लखनऊ,मुक्तेश्वर तिवारी पुत्र रामदत्त निवासी प्लाट नं 5 जुगल बिहार कालोनी फैजुल्लागंज थाना मडियावं जनपद लखनऊ,आयूष तिवारी पुत्र मुक्तेश्वर तिवारी निवासी प्लाट नं 5 जुगल बिहार कालोनी फैजुल्लागंज थाना मडियावं जनपद लखनऊ,वैभव तिवारी पुत्र मुक्तेश्वर तिवारी निवासी प्लाट नं 5 जुगल बिहार कालोनी फैजुल्लागंज थाना मडियावं जनपद लखनऊ, शिवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ शनि पुत्र महेन्द्र प्रताप सिंह निवासी केशव नगर थाना मडियावं जनपद लखनऊ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्तों उपरोक्त से 4 मोबाइल व 2 कार बरामद हुई हैं। बरामद दोनो कार स्विफ्ट डिजायर रंग सफेद बिना नं प्लेट रजिस्ट्रेशन नं यूपी 14 बीडी 9791 फोर्ड कार रंग स्लेटी ग्रे रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 32 एचसी 9006 को 207 एम वी एक्ट मे सीज किया गया है। अभियुक्तों वैभव तिवारी व मुक्तेश्वर तिवारी उपरोक्त के बयान व साक्ष्य संकलन से घटना में शामिल 3 अभियुक्त गौरव तिवारी पुत्र मुक्तेश्वर तिवारी निवासी प्लाट नं 5 जुगल बिहार कालोनी फैजुल्लागंज थाना मडियावं जनपद लखनऊ, आयूष तिवारी पुत्र मुक्तेश्वर तिवारी निवासी प्लाट नं 5 जुगल बिहार कालोनी फैजुल्लागंज थाना मडियावं जनपद लखनऊ, शिवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ शनि पुत्र महेन्द्र प्रताप सिंह निवासी केशव नगर थाना मडियावं जनपद लखनऊ का नाम प्रकाश मे आया जिन्हें गिरफ्तार कर अभियोग उपरोक्त मे धारा की बढ़ोत्तरी की गयी । अभियुक्त मुक्तेश्वर व वैभव ने पूछताछ में बताया कि उनका मृतक से पैसे के लेन देन को लेकर विवाद था जिस पर मृतक शंखदीप ने उन्हें पैसे वापस न करने पर धमकी दी गयी थी। इससे क्षुब्ध होकर 2 अगस्त 24 की रात्रि अभियुक्त मुक्तेश्वर उर्फ मुनान व उसका पुत्र वैभव तिवारी उपरोक्त, मृतक शंखदीप को मौरंग डलवाने के बहाने से बुलाकर गाड़ी से अपने साथियों के साथ बैठाकर ग्राम देबीपुर थाना अटरिया स्थिति बड़ी बगिया में ईंटो से सिर पर मार कर हत्या कर दी और रोड किनारे नहर में छोड़ दिया था। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।