दबंग भूमाफिया पर अवैध कब्जे को लेकर हो सकती है कार्रवाई हट सकता है अतिक्रमण
लहरपुर सीतापुर तहसील लहरपुर में तैनात उप जिलाधिकारी पी एल मौर्य जो जनता के लिए 24 घंटे मुस्तैद रहते हैं तहसील लहरपुर की जनता को पूरी उम्मीद और भरोसा उन पर बना हुआ है कि उनके द्वारा लोगों की समस्याओं को सुनकर तत्काल निस्तारण कराने का कार्य किया जाता है जिससे पीड़ितों को समय पर न्याय मिलता है लंबित वादों का निस्तारण शीघ्र होता है किसी प्रकार की कोई कोताही जनता के कार्यों के प्रति उप जिलाधिकारी द्वारा किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जा रही है भू माफियाओं के विरुद्ध भी अभियान चलाकर कार्रवाई करने का कार्य पीएल मौर्य उप जिलाधिकारी लहरपुर के द्वारा किया जा रहा है ग्राम पंचायत मदनापुर के पूर्व प्रधान शान मोहम्मद के द्वारा अवैध तरीके से ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि पर बगैर पट्टा प्रस्ताव के जबरन अपनी दबंगई के बल पर सात पक्की दुकानें बनवा ली गई जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत के लोगों के द्वारा की गई न्याय प्रिय उप जिलाधिकारी लहरपुर पीएल मौर्य ने प्रकरण को संज्ञान में लेकर राजस्व निरीक्षक नसीर अहमद और क्षेत्रीय लेखपाल रमाकांत को भेजकर मौके की नाप कराई जिसमें दबंग भूमाफिया शान मोहम्मद की सारी दुकानें बंजर जमीन पर अवैध तरीके से बनी हुई पाई गई जिससे ग्रामवासियों को उम्मीद और विश्वास बना हुआ है कि न्याय प्रिय उप जिला अधिकारी अवैध तरीके से बनी हुई दुकानों से शीघ्र निष्पक्ष तरीके से अतिक्रमण हटवा कर भूमि कबजा मुक्त कराएंगे ऐसी चर्चाएं क्षेत्र में चल रही हैं



