खबर दृष्टिकोण
सिधौली/ सीतापुर। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में संचालित ओपन लर्निंग कम्युनिटी के अंतर्गत विकास खंड सिधौली के 50 गावो से कुल 60 युवावों का प्रशिक्षण कार्यक्रम कस्बे स्थित एक गेस्ट हाउस में किया गया । जिसमें युवावों को विज्ञान में तापमापी ,जादुई फोटोग्राफी व प्लास्टिक की बोतलों से गमले बनाने का प्रशिक्षण दिया गया । कार्यक्रम समन्वयक भाष्कर तिवारी ने बताया कि प्रथम क्रिएटिविटी क्लब के अंतर्गत बच्चों व युवावों के रचनात्मक कौशल को बढ़ाने व नई शिक्षा नीति में समाहित बच्चों की क्रिएटिविटी निखारने के लिए कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को आर्ट ,म्यूजिक ,पर्यावरण आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं । कार्यक्रम में मुख्य रूप से समन्वयक कलीम खान ,धीरज कुमार ,योगेंद्र गुप्ता ,प्रमोद कुमार सलमान खान ने प्रतिभाग किया ।