खबर दृष्टिकोंण
रिपोर्टमो०अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गढ़ाकोला में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश एड्स नियंत्रण कंट्रोल सोसाइटी लखनऊ के द्वारा जिला क्षय रोग अधिकारी उन्नाव के आदेशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरवा की टीम द्वारा आईसीटीसी परामर्शदाता महेश कुमार द्वारा छात्राओं को एचआईवी के बारे में जानकारी दी गई।
प्राप्त विवरण के अनुसार मंगलवार को क्षेत्र के गढ़ाकोला में एचआईवी के फैलाव और बचाब के कारण बताया गया और सभी छात्राओं को लोगों में फैली एचआईवी के प्रति अफवाहों को दूर कर समानता का व्यवहार लाने की सलाह दी गयीऔर एचआईवी जांच कराने हेतु प्रोत्साहित किया गया एचआईवी की जानकारी ही बचाव है इसके लिए जांच केंद्र और गोपनीयता के बारे में जानकारी दी गयी वहीं अधिक जानकारी हेतु 1097 नम्बर की जानकारी दी गयी कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरवा से डॉ विनीत प्रताप सिंह, विद्यालय प्रधानाचार्य वार्डन कविता तिवारी व सहयोगी टीका 4 अंकिता सिंह व आईसीटीसी महेश कुमार व समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे। जहां डॉ विनीत प्रताप सिंह द्वारा समस्त छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण की गई।
