खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| आशियाना क्षेत्र में गुरुवार रात सड़क पर अराजकतत्व दबंगो ने मामूली विवाद पर नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र की बेरहमी से पिटाई करने लगे और गले से सोने की चेन छीन लिए जानकारी होने मौके पर पहुंचे परिजन बेटे को बचा कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दे स्थानीय पुलिस को सूचना दी वहीं शुक्रवार सुबह सबेरे थाने पर पहुँच अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मारपीट और लूट की शिकायत की है |
आशियाना क्षेत्र के सेक्टर आई मकान संख्या ई- 405 में रहने वाला छात्र सूरज सिंह पुत्र राम सिंह राजस्थान कोटा से नीट की तैयारी कर रहा है और पढाई में भी मेघावी है | छात्र के मुताबिक वह गुरुवार रात करीब 10 बजे घर का सामान लेने सेक्टर आई पेट्रोल पम्प के पास गया था इसी दौरान वह एक गंदे स्थान पर लघुशंका करने लगा जिसका विरोध बगल में बने मकान वालो ने किया बहस के बिच चार युवको ने मिलकर उसे खींच लिया और उसकी पिटाई करने लगे इस दौरान मौका पाकर उन युवको ने गले में पहनी सोने की चेन भी छीन लिया और भाग खड़े हुए | घटना की जानकारी जब छात्र के परिजनों को हुई तो मौके पर पहुँच कंट्रोल नंबर और स्थानीय पुलिस को सूचना दी | वहीं छात्र ने शुक्रवार सुबह अपने पिता संग स्थानीय आशियाना थाने पहुंचकर अज्ञात चार हमलावरों के खिलाफ मारपीट और लूट की शिकायत की है | पुलिस छात्र की शिकायत पर दो हमलावरों को हिरासत में लेकर मामले की अग्रिम विधिक कार्यवाई में जुटी है |
