खबर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव
सफीपुर में आगामी रक्षा बंधन पर्व बनने वाली मिलावटी मिठाइयों पर रोकथाम करने के लिए उपजिलाधिकारी नवीन चंद्र के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार कटियार ने कस्बे के खाद्य प्रतिष्ठानों में बांबे स्वीट हाउस ,राधेलाल स्वीट हाउस ,शिवकुमार,धर्मेंद्र,बुद्धिलाल स्वीट सहित शंकरी स्वीट हाउस का निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होंने खाद्य कारोबारियों को निर्देशित किया गया कि आने वाले रक्षा बंधन पर साफ सफाई के खपत के हिसाब से ही मिष्ठान बनाए जिससे दूसरे दिन जरूरत पड़ने पर ताजी मिठाइयां बना उनका विक्रय करें .मिठाइयों को दुकान में ढक कर रखे जिससे धूल आदि से उन्हें बचाया जा सके,तथा खाद्य पंजीकरण की प्रति समस्त खाद्य व्यवसाई उचित स्थान पर चस्पा करें तथा बताए गए निर्देशों का पालन न करने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2008 के तहत कार्यवाही करने का भी अल्टीमेटम दिया गया.
