लखनऊ:नामी गिरामी कंपनियों के नाम पर उन्ही के जैसे हुबहू सामान तैयार कर बाजारों में सप्लाई करने वाले चार अभियुक्तों को सरोजनीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर गिंदनखेड़ा पुलिया के नादरगंज के पास चार युवक जो की दो पहिया वाहनों के साथ आ रहे थे, जिन्हे मुखबिर की निशानदेही पर रोका गया और उनकी और गाड़ियों की तलाशी ली गई तो उनके पास से पुलिस को नामचीन कंपनियों के नकली दो पहिया वाहन के ट्यूब और इंजन ऑयल बरामद किया गया।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने के बाद उन्होंने बताया की वो सभी लोग कैसरबाग कॉलोनी में एक मकान में वो लोग बाहर से ट्यूब और इंजन ऑयल मंगवाते थे और उसपर कंपनियों का नाम व रैपर लगाकर नकली को असली बनाकर जनपद के अलग अलग स्थानों पर बड़ी संख्या में सप्लाई करते है ।
पकड़े गए सभी अभियुक मो० राफे (४६), मो ०तौहीद(२३), कृष्णपाल(३३), शुभम(२५) जनपद लखनऊ के ही अलग अलग क्षेत्रों के ही है।बहरहाल सरोजनीनगर पुलिस ने चारो अभियुक्तों को विधिक कार्यवाई कर जेल भेज दिया है।
