खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता, अतुल कुमार श्रीवास्तव
बाराबंकी। वर्तमान परिवेश में खेल एक बेहतर कैरियर है। खेल से यश और धन दोनों लक्ष्य प्राप्त किये जा सकते हैं, साथ ही खेल से मन मस्तिष्क एवं शारीरिक विकास होता है।
उक्त विचार ग्राम सेमरी में आयोजित मीरा देवी खेलकूद प्रतियोगिता मे बच्चों को पुरस्कार वितरण करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दादरा की चिकित्साधिकारी डॉ नीलम चौधरी ने व्यक्त किये। डॉ0 नीलम ने विजेताओं को बधाई देते हुए पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। ग्रीन गैंग पर्यावरण सेना के अध्यक्ष एडवोकेट रजत बहादुर वर्मा ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उत्साह बढ़ाते हुए प्रतियोगिता शुभारम्भ कराई। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि इस तरह के ग्राम स्तरीय खेलकूद गाँव में छिपी प्रतिभाओं को खोज निकालने व उन्हें निखारने का अवसर प्रदान करती हैं। रजत ने खिलाड़ियों से कहा कि स्कूल, युवक मंगल दल, नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से खेल में बहुत आगे जाया जा सकता है।
500 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम प्रतीक यादव, द्वितीय शिवा वर्मा एवं 300 मीटर दौड़ में प्रथम रिंकल वर्मा, द्वितीय वशिष्ठ यादव रहे।
बालिका वर्ग की 300 मीटर दौड़ में प्रथम नीलम द्वितीय सोनी यादव रहीं। दोनों अतिथियों व प्रतियोगिता आयोजक समाज सेवी मनोज यादव के कर कमलों से विजेताओं को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर लैब टेक्नीशियन प्रतिभा मौर्या , एएनएम संगीता राय, मीरा यादव हर्षिता, पल्लवी डॉ सुमित यादव, दुर्गेश, कमलेश सहित अनेक ग्रामवासी जन उपस्थित रहे। यह खेलकूद प्रतियोगिता मनोज यादव द्वारा अपनी पत्नी मीरा यादव की उपस्थिति में उनके नाम से आयोजित की गई।