Breaking News

घोरसारा प्राथमिक विद्यालय में हल्की बारिश में सड़क पर भर जाता है पानी

 

 

खबर दृष्टिकोण संवाददाता गंगा चरण

गोसाईगंज लखनऊ भाजपा प्रशासन प्रत्येक समस्या से निजात दिला रही है वही स्वच्छता के प्रति अनवरत निर्देश दिए जा रहे हैं लेकिन इसके पश्चात भी घोरसरा प्राथमिक विद्यालय के बगल में पड़ी नाली काफी दिनों से पटी पड़ी है छोटी ही बरसात में जनमानस को जलजमाव की समस्या झेलनी पड़ रही है खासकर शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चे आए दिन पानी में गिरकर चोटिल हो रहे हैं लेकिन इस और कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है जहां प्रत्येक ग्रामों में सफाई कर्मी की नियुक्ति है लेकिन प्रशासन के आदेशों के निर्देशानुसार सफाई कर्मी प्रत्येक दिन ग्राम में सफाई हेतु आना चाहिए की लेकिन सफाई कर्मी ग्राम में नहीं आता है ग्रामीणों ने बताया कि कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत भी की लेकिन अभी तक नाली साफ नहीं हो पाई है जिसके चलते हर समय जल भराव हो जाता है आवा गमन कर रहे विद्यार्थियों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती है साथ-साथ बारिश के मौसम में संक्रामक रोग भी कभी अपना पैर पसार सकते हैं अधिक समय बीत गया परंतु व्यवस्था में कोई परिवर्तन नहीं आया। हल्की बारिश में हर तरफ जल भराव की समस्या ऐसी कि बिना पानी में घुसे राह गुजर करना मुश्किल हो जाता है।पटरियों पर जल जमाव व कीचड़ की समस्या परेशानी की वजह बनी है। ग्राम से नगराम रोड को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है जाने वाले मार्ग पर घुटने बराबर पानी भरा हुआ है। ग्राम पंचायत कर्मियों की ओर से जल जमाव की दिक्कत दूर करने में कोई रूचि नहीं दिख रही है तहसील व जिला प्रशासन से उचित कदम उठाए जाने की मांग ग्रामीणों ने की है अन्यथा हम लोग मुख्यमंत्री दरबार जाने हेतु मजबूर हो जाएंगे

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!