विधायक सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस महोली में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर पुलिस अधीक्षक को नियमत: कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने फरियादियों की शिकायतों को एक एक कर सुना। थाना समाधान दिवस में गांवों में गंदगी, नाबदान व कब्जे से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित हल्के में तैनात लेखपाल व पुलिस को मौके पर जाकर निस्तारित करने के निर्देश प्रदान किये। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी महोली को निर्देश दिये कि जो भी शिकायतें प्राथमिकता पर निस्तारित करने योग्य है, उन शिकायतों के लिए राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
महोली क्षेत्र की रेप पीड़िता की शिकायत को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेकर दोषी की गिरफ्तारी कराई एवं त्वरित मुकदमा लिखने के निर्देश देकर मुकदमा पंजीकृत कराया।
जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस में उपस्थित राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक व लेखपाल आदि का परिचय लेकर निर्देश दिये कि सभी लोग क्षेत्र में रहकर शिकायतों व समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने पूर्व में हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं थाना दिवस में जो भी शिकायतें प्राप्त हुई थी, उसका रजिस्टर मंगाकर अंकित शिकायतों का अवलोकन करते हुये प्राप्त हुई शिकायतों की समीक्षा की।
सुनवाई के उपरांत जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने महोली थाना परिसर में कार्यदायी संस्था आरईएस द्वारा बनाये जा रहे 48 कमरों जिसमें हास्टल, बैरक व विवेचक हाल का भी निरीक्षण किया। विभिन्न कक्षों, बाथरूम, खिड़की आदि को व्यवस्थित तरीके से बनाये जाने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था को दिये।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था से अन्य सभी थानों में कराये जा रहे निर्माण की जानकारी लेकर जल्द ही पूर्ण करने के निर्देश दिए। थाना परिसर में जो मंदिर बना हुआ है, उस पर प्रस्तावित कार्यों को समय से पूर्ण कराने के साथ सौंदर्यीकरण के निर्देश दिये।
इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस नितिन सिंह, उपजिलाधिकारी महोली अभिनव कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी महोली अरुण कुमार सिंह, नायब तहसीलदार महेंद्र कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
