Breaking News

पत्नी ने मुख्य आरक्षी पति समेत बहन व रिस्तेदारो के खिलाफ जानमाल का खतरा व अन्य कई धाराओं में कराया मुकदमा दर्ज

 

सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण । सरोजनीनगर के प्रगति विहार कॉलोनी की रहने वाली रुखसाना बेगम ने अपने पति यूपी पुलिस में डॉयल 112 पीआरवी में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात रायबरेली जिले के महेश नगर निवासी अमीरुल हक और उसकी बहन नसीबन बानो उर्फ नीतू सहित अमीरुल हक के परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व हत्या का प्रयास समेत संगीन आरोपों में नामजद लिखित शिकायत की है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

पीड़िता रुखसाना के मुताबिक उसकी शादी अमीरुल हक के साथ वर्ष 2017 में हुआ था। आरोप है कि विवाह के बाद से ही अमीरुल और उसके परिवार के लोग दहेज के लिए लगातार रुखसाना का उत्पीड़न करने के साथ ही उसे मारते पीटते हैं। इसको लेकर रखसाना ने अमीरुल की हरदोई जिले में तैनाती के दौरान पुलिस अधीक्षक हरदोई सहित अन्य अधिकारियों से शिकायत की थी। तब आरोपियों के घरेलु हिंसा में मुकदमा दर्ज कर मामले को मेडिएशन के लिए भेजा गया था इस दौरान अमीरुल ने रुखसाना को अपनी पत्नी की तरह रहने प्रताड़ना न करने और अपनी नौकरी समेत हर जगह पर नॉमिनी बनाने की बात कह समझौता किया था। इसके बावजूद अमीरुल कुछ दिनों बाद ही रोज रात में शराब पीकर घर आते और पत्नी रुखसाना को मारने पीटने लगा। बीते अक्टूबर माह में की रात अमीरुल शराब पीकर घर पहुंचे और रुखसाना के साथ गाली गलौज करते हुए उसे मारपीट कर घसीटते हुए घर से बाहर निकालने की कोशिश की। इस दौरान अमीरुल ने अपनी बहन नसीबन बानो से फोन पर बात की तो नसीबन बानो ने रुखसाना के घर से निकलने पर अमीरुल से उसे जान से मार देने को कहा। आरोप है कि इसके बाद अमीरुल ने रुखसाना को जान से मारने की नियत से गिराकर गला दबाया और तकिए से काफी देर तक उसका मुंह दबाए रखा। जब वह बेहोश हो गई तो अमीरुल उसे मरा समझकर वहां से फरार हो गया। रुखसाना के मुताबिक होश आने पर जब उसने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने उसकी जान बचाई। बाद में घटना की सूचना 112 नंबर पर देने के साथ ही पीड़िता रुखसाना ने इसकी लिखित शिकायत राजधानी के महिला थाने में की। जिसके बाद गुरुवार को सरोजनीनगर थाने में आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

लापरवाह स्कूलों पर कार्रवाई को जारी हुआ जेसीपी का फरमान 

    ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ संवाददाता लखनऊ लखनऊ।जेसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित वर्मा ने अपने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!