हत्या में उपयुक्त धारदार चाकू व खून से सने कपडे बरामद,
सरोजनीनगर हत्या काण्ड का खुलासा |
लखनऊ |
सरोजनीनगर कोतवाली क्षेत्र में तीन दिन पूर्व हुए हत्याकांड मामले में स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हत्या में शामिल आरोपी को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है | पुलिस ने हत्या आरोपी के निशानदेही पर हत्या में उपयुक्त धारदार चाकू व खून सने आरोपी के कपड़े बरामद कर दर्ज हत्या के मुकदमे में कार्यवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है |
सरोजनीनगर कोतवाली प्रभारी संतोष आर्या ने बताया कि तीन दिन पूर्व हुए रोहित सिंह बुंदेला पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर देने के मामले में शक के आधार पर मृतक के बहनोई चंदन सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा था | पुलिस पूछताछ में बहनोई ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कबूल किया कि लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व मृतक रोहित अपनी प्रेमिका के सामने बहनोई चंदन को पीटा था। इसी बेइज्जती का बदला लेने के लिए चंदन ने उसकी हत्या की है। पुलिस के मुताबिक बीते गुरुवार रात सरोजनीनगर के सोसाइटी रोड, मुल्लाही खेड़ा निवासी सरोज कुमार पाल के घर किराए पर रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर वीरेंद्र सिंह बुंदेला के बेटे रोहित सिंह बुंदेला (25) की गुरुवार रात चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। वह इलाके में ही कानपुर रोड स्थित किसान पथ ब्रिज से पहले नहर किनारे पटरी पर खून से लथपथ मृतक का पड़ा हुआ शव मिला था। इस मामले में उधर से गुजर रहे एक राहगीर की मोबाइल रिकॉर्डिंग में रोहित सिंह बुंदेला ने अपने जीजा द्वारा मारे जाने की बात कही थी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मृतक रोहित के बहनोई चन्दन व एक अन्य रिश्तेदार को अगले ही दिन हिरासत में ले लिया था और लगातार पूछताछ जारी थी। जहाँ पूछताछ के दौरान मृतक रोहित के बहनोई मूल रूप से नाका इलाके और वर्तमान में सरोजनीनगर के ही पावर हाउस, गौरी विहार में रहने वाले चंदन ने सारी घटना कबूल दी। सरोजनीनगर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार आर्य के मुताबिक आरोपी चंदन ने बताया कि काफी दिनों पहले उसके ससुराली जन गौरी विहार कालोनी के एक मकान में किराए पर रहते थे। तब पड़ोस में रहने वाली महिला के साथ रोहित के अवैध संबंध थे। करीब 4 वर्ष पहले चंदन की पत्नी नेहा ने रोहित और पड़ोसी महिला को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। तब रोहित के परिवार वालों को जानकारी होने पर रोहित को काफी समझाया गया। लेकिन वह लड़ाई झगड़ा पर उतर आया। बताया कि रोहित ने महिला के मामले को लेकर करीब डेढ़ वर्ष पहले गौरी विहार वाले घर पर महिला के सामने ही उसे मारा पीटा और काफी बेज्जती की थी। कुछ माह बाद चंदन की पत्नी अपने करीब 10 वर्षीय इकलौते बेटे को लेकर मायके गई तो नशे की हालत में रोहित ने चाकू से बच्चे को मारने की कोशिश की थी। बाद में पूछने पर रोहित ने मुझे और मेरे बेटे की हत्या करने की धमकी भी दी थी। की धमकी के बाद ही चंदन ने खुद रोहित को मारने का निश्चय कर लिया। कई बार रोहित को मारने का प्लान भी बनाया, लेकिन सफल नहीं हुआ। उसने बताया कि गत 8 सितंबर को मेरी पत्नी की रिश्तेदार नाका इलाके के गणेश गंज निवासी सोनी सिंह के घर गणेश मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम था। जिसमें वह अपनी पत्नी व बच्चे को लेकर सुबह ही वहां चले गए। जब वहां सब लोग मूर्ति विसर्जन को निकले तो चंदन अपना मोबाइल घर में छोड़कर नाका से टेंपो के जरिए सरोजनीनगर स्थित तीन नंबर बाजार पहुंचा। जहां उसने पटरी दुकानदार से एक चाकू खरीदी और स्कूटर इंडिया चौराहे पहुंच गया। उसने बताया कि रोहित स्कूटर इंडिया चौराहे पर रोज शाम को आता था। इसकी वजह से वह रोहित के इंतजार में वहां खड़ा हो गया। रात करीब 8 बजे रोहित गहरू रोड की तरफ से अपनी मोटरसाइकिल से आता दिखाई पड़ा, तो चंदन ने उसे आवाज देकर अपने पास बुला लिया। जहां चंदन ने रोहित को बताया कि मेरे पास बियर की दो कैन है और कहीं एकांत में चलकर पीते हैं। इस पर रोहित तैयार हो गया और रोहित की बाइक से दोनों किसान पथ ब्रिज से पहले पुलिया से होते हुए नहर पटरी पर पहुंच गए। वहीं पर दोनों ने बीयर पी । जब रोहित नशे में हो गया और घर चलने के लिए मोटरसाइकिल स्टार्ट की, तभी चंदन ने रोहित के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। इस पर रोहित नीचे गिर गया और उसने अपने पास से तमंचा निकालकर फायर कर दी। लेकिन तमंचे की गोली दूसरी तरफ निकल गई। तभी चंदन ने उसके ऊपर चाकू से कई वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को आते देख चंदन ने चाकू फेंक दी और वहां से भाग निकला। फिलहाल पुलिस ने घटना के के समय खून लगे चंदन के कपड़े और घटना में प्रयुक्त की गई चाकू बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
