गम्भीर हालत में ट्रामा में भर्ती कर चल रहा इलाज।
ठेकेदार की शिकायत पर कृष्णा नगर में मुकदमा दर्ज।
खबर दृष्टिकोण |
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में एक मकान मालिक ने अपने भाई व दबंग साथियों संग मिलकर घर पर रह रहे किराएदार को मामूली कहासुनी पर पीट पीटकर मरणासन्न कर दिया और मोके से फरार हो गये। सूचना पर पहुचे ठेकेदार ने उसे नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुचाया जहाँ पर डॉक्टरों ने उसकी गम्भीर हालत देख ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया जहाँ पर उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि मूल रूप से करौदा शाहनगर थाना ठठिया जिला कन्नौज निवासी दीपक शुक्ला के अनुसार वह कमला पसन्द कम्पनी में ठेकेदार है और वर्तमान में वह रहिमावाद में रहता है। और उसका साथी लालू यादव कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रुस्तम बिहार में सोनू के मकान में किराए पर अपने कुछ साथियों के साथ रहता है आरोप है कि बीते 7 अगस्त की रात्रि को लालू यादव को मामूली विवाद के चलते उसके मकान मालिक सोनू यादव व उसके भाई अपने कुछ दबंग साथियों संग मिलकर पीट पीट कर लहुलुहान कर मरणासन्न कर दिया है जिसका लोकबंधु अस्पताल से ट्रामा में भर्ती कर इलाज चल रहा है ।
कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पीके सिंह के मुताबिक ठेकेदार दीपक शुक्ला की शिकायत पर मकान मालिक सोनू यादव और उसके भाई व अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।