Breaking News

प्रतापगढ़ में नगर पंचायत का कर्मचारी बर्खास्त

 

 

प्रतापगढ, । भारतीय जनता पार्टी के सांसद संगम लाल गुप्ता के खिलाफ फेसबुक पोस्ट में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आरोपित कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया गया है। वह नगर पंचायत रानीगंज में कार्यालय सहायक के पद पर तैनात था। बर्खास्तगी के बाद भी मुश्किल कम नहीं होगी। पुलिस भी उसकी तलाश कर रही है।राजापुर खरहर गांव निवासी आशुतोष पांडेय नगर पंचायत रानीगंज में अप्रैल में आउटसोर्सिंग पर नियुक्त किया गया था। उसने तीन दिन पहले इंटरनेट मीडिया पर सांसद संगम लाल के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। साथ ही जान से मारने की धमकी भी थी। फेसबुक की उसकी यह पोस्ट वायरल होने पर सांसद की ओर से इस बाबत पुलिस से शिकायत की गई। इस पर आशुतोष पांडेय के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में केस लिखा गया। सांसद को बार-बार मिल रही धमकी को लेकर पुलिस व प्रशासन सतर्क हो गया। अभी पांच करोड़ की रंगदारी मांगने की जांच चल ही रही है कि यह नया मामला आ गया। इस पर प्रशासन ने गंभीर तेवर दिखाते इस मामले को संज्ञान में लेकर कर्मचारी का आचरण नियमावली के विपरीत माना। इसके बाद रिपोर्ट तैयार कर कार्यालय सहायक आशुतोष को नगर पंचायत रानीगंज से शुक्रवार को बर्खास्त कर दिया गया। ईओ राजभान शुक्ला ने बताया कि आरोपित कर्मी को सेवा से बाहर कर दिया गया है। इधर सीओ सिटी अभय पांडेय का कहना है कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी है। संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!