रायबरेली, । भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में दिन दहाड़े हुई लूट की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। बाइक सवार तीन नकाबपोश लुटेरे वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस टीमें लुटेरों की तलाश कर रही हैं। एसबीआइ का यह सेवा केंद्र नसीराबाद थाने के सलोन- जायस मार्ग पर बिरनावां मोड़ के पास स्थित है।दोपहर करीब 12 बजे एक बाइक पर तीन लुटेरे आ धमके। एक बाइक पर बैठा था, जबकि दो लुटेरे ग्राहक सेवा केंद्र पर घुस गए। भीतर बैठे राधेश्याम की कनपटी पर तमंचा लगाया तो वह उन लोगों से भिड़ गया। इतने में तीसरा लुटेरा भी पहुंच गया। काउंटर में रखे 82 हजार रुपये व मोबाइल निकाल लिया। इसके बाद तीनों केंद्र का शटर बंद कर फरार हो गए। बाहर से बंद कर फरार हो गए। लगभग दस मिनट बाद ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक हरी लाल पहुंचा और दुकान का शटर उठाया तो उसके बहनोई राधेश्याम ने घटना के बारे में जानकारी दी । संचालक ने पुलिस को सूचना दी।आनन फानन में थानाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी अधिकारियों को दी। पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी की, पर सफलता नहीं मिली।थोड़ी देर बाद अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ,सीओ इंद्र पाल सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और घटना के बारे में पूछताछ की। केन्द्र प्रभारी ने बताया की हम अपने बहनोई राधेश्याम को बैठा कर पेट्रोल भराने गए थे, इसी दौरान घटना हुई।पुलिस ने प्रतापगढ़ बार्डर तक लुटेरों का पीछा किया गया पर, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।पीड़ित ने बताया कि सभी लुटेरे मुंह पर रुमाल बांधे थे। थानाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि तहरीर मिली है, केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जायेगा। वहीं, क्षेत्र के लोगों ने बताया कि घटना करने के बाद लुटेरे राजापुर होते हुए प्रतापगढ़ जनपद की ओर भागे थे।कुछ लोगों ने उनका पीछा भी किया था, पर लुटेरों तक नहीं पहुंच पाये।