Breaking News

मवेशी से टकराने से बच्ची की मौत, तीन घायल

उन्नाव- थाना क्षेत्र के उन्नाव-संडीला मार्ग पर घूम रहे बेसहारा पशु से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इससे बाइक पर सवार दो मासूम एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों ने मियागंज सीएचसी पहुंचाया, जहां डाक्टर ने एक आठ वर्षीय बच्ची को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीनों घायलों का इलाज चल रहा है। दुर्घटना का शिकार परिवार मुंडन संस्कार समारोह में शामिल होने रामपुर गरही गांव कहीं जा रहा था।उन्नाव-संडीला मार्ग पर पौशाला मोड़ के पास थाना औरास क्षेत्र के गांव शिवदीन खेड़ा निवासी 25 वर्षीय अवधेश, बहन 22 वर्षीय आरती पत्नी काका, भांजे 12 वर्षीय हिमांशु पुत्र निद्रेश व भांजी आठ वर्षीय गुरप्रीत पुत्री रितेश निवासीगण भूपित खेड़ा कस्बा मियांगंज एक ही बाइक पर सवार होकर शिवदीन खेड़ा से थाना आसीवन क्षेत्र के गांव रामपुर गहरी मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। संडीला मार्ग पर पौशाला मोड़ के पास अचानक उनकी बाइक के सामने एक बेसहारा पशु आ जाने से टक्कर हो गई। इससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन मियागंज सीएचसी में भर्ती कराया, जहां पर डाक्टर ने गुरप्रीत को मृत घोषित कर दिया। गुरप्रीत की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतका तीन बहन एक भाई में तीसरे स्थान की थी। बड़ी बहन सोनम काजल तथा सबसे छोटा भाई वंश है। मृतका की मां सरोज का रो रोकर बुरा हाल है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!