खबर दृष्टिकोण
सीतापुर।पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपदीय पुलिस महिलाओ,बालिकाओं की सुरक्षा के लिए निरंतर गश्त एवं नियमानुसार यथासंभव सहायता के लिए निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देशो के अनुपालन के क्रम में 5/6 अगस्त 24 की रात्रि थाना सकरन क्षेत्रांतर्गत तैनात पीआरवी 1814 पर कॉलर देशराज निवासी गेगलापुर मजरा चिल्हिया थाना सकरन द्वारा अपने भाई की 10 वर्षीय साली के घर से लापता होने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर तत्काल थाना सकरन व पीआरवी टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर जानकारी की गयी तो परिजन द्वारा बालिका का नाम हिमांशु उम्र 10 वर्ष बताया गया जो रात में शौच को निकली थी वापस नही आयी। परिजन के सहयोग से रात में ही निरंतर बालिका को तलाश करने के प्रयास किये गये जो सुबह चिल्हिया गांव मोड़ पर सुरक्षित मिल गयी। बालिका को परिजन के सुरक्षित सुपुर्द कर उसके घर रवाना किया गया। परिजन द्वारा पुलिस टीम को धन्यवाद एव आभार व्यक्त किया गया।
