Breaking News

युनानी कॉलेज ने भी चिकित्सा के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर

लखनऊ — राजकीय तकलील-उत-तिब कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने भी लोगों को घर बैठे इलाज मुहैया कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. जमाल अख्तर ने बताया कि कोविड-19 के संकट काल में यूनानी दवाएं भी फायदेमंद साबित हो सकती है। इसलिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। *डॉक्टर दो शिफ्ट में फोन पर सलाह के लिए मौजूद रहेंगे।** पहली शिफ्ट* (सुबह 9 से दोपहर 3 बजे)जनरल फिजीशियन प्रो. अब्दुल – 98262 12048डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. एसएस कामिल – 9554882218फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. बच्चा सिंह – 84234 82762ईएनटी प्रो. साफिया लोखंडे – 98602 40624पीडियाट्रिशियन डॉ. अब्दुल खालिक -8439347035गायनेकोलॉजिस्ट – डॉ. मनीराम – 84233 07654डॉक्टर नीलम वर्मा – 97955 39999*🔜▪दूसरी शिफ्ट* (दोपहर 3 से रात 9 बजे)जनरल फिजीशियन प्रो. अरशद – 9415560762मोहम्मद जुबैर – 8318016554शगुफ्ता परवीन – 7522080330डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ खेमचंद – 9721320075फिजियोथेरेपिस्ट प्रो. जमाल अख्तर – 8052142175ईएनटी डॉ. हफीज अहमद – 9889230726पीडियाट्रिशियन डॉ. रेहान जहीर – 8423977699गायनेकोलॉजिस्ट प्रो. नईमुद्दीन अंसारी – 603755268डॉक्टर तरन्नुम सिराज – 8809890888

About khabar123

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!