खबर दृष्टिकोण संवाददाता / महताब आलम सोनू
मोहम्मदी खीरी:- सूर्य नारायण फाउंडेशन के संस्थापक अमित श्रीवास्तव व राखी श्रीवास्तव द्वारा आज दिनांक 3 “6” 2025 दिन मंगलवार को सूर्य नारायण धर्म कांटा जहान नगर बरवर औरंगाबाद रोड पर विशाल भंडारे के पश्चात दिन में 3:00 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसका संयोजन कवित्री श्वेता श्रीवास्तव करेंगी इस कवि सम्मेलन में देश के प्रतिष्ठित कवि व कवित्रियां पधार रही हैं इसमें मुख्य रूप से विनय तन्हा , गिरधर खरे ,गोपाल ठहाका, योगेश शुक्ला, विजेंद्र श्रीवास्तव, वर्षा श्रीवास्तव, श्रीकांत तिवारी, कृष्ण कुमार मोर्या सलर,अमित श्रीवास्तव , सुमनश्री मिश्रा, श्वेता श्रीवास्तव, भगवती प्रसाद मिश्र, शिप्रा खरे, अशोक पांडे गुलशन, नकुल शर्मा, महेश अस्थाना, ममता परिहार, शीला शर्मा मीरा, विंदु प्रभा,यतीश शुक्ला, सतीश पाखंडी शामिल होंगे, जो कार्यक्रम देर रात कल चलेगा
