Breaking News

कार्ड धारकों का प्रदर्शन रहा कारगर कोटेदार का कोटा हुआ ट्रांसफर, उपभोक्ताओं ने ली चैन की सांस

 

खबर दृष्टिकोण संवाद

जौनपुर । जनपद के खुटहन विकास खण्ड के काजी शाहपुर व जौकाबाद में कोटेदार की मनमानी से परेशान कार्डधारकों का प्रदर्शन और विरोध रंग लाया। जांच के बाद पूर्ति अधिकारी ने कोटा बगल गांव के कोटेदार के यहां ट्रांसफर कर दिया। वहां राशन की आपूर्ति भी की गई। दो महीने भर से राशन के लिए तरस रहे ग्रामीणों को वहां से राशन मिल जाएगा।

बताते चलें कि काजी शाहपुर निवासी कार्डधारकों ने बीते शुक्रवार को कोटेदार के घर जाकर जमकर हंगामा किया था। कार्ड धारकों का आरोप था कि कोटेदार राम आधार पासवान माह जुलाई से खाद्यान्न का वितरण नहीं किए हैं। नेटवर्क का हवाला देते हुए कोटेदार ने कहा था कि पहले जल्द से जल्द अंगूठा लगवा ले रहे हैं, बाद में राशन दिया जाएगा। अंगूठा तो लग गया लेकिन अगस्त महीना आ जाने के बाद भी उन्होंने राशन नहीं दिया। ग्रामीणों के हंगामे के बाद कोटेदार दुकान बंद करके फरार हो गया।जांच के बाद की गई कार्रवाई…ग्रामीणों ने इसकी सूचना उप जिलाधिकारी व खाद्य पूर्ति अधिकारी को दी। सोमवार को टीम गठित करके ग्राम पंचायत अधिकारी नेहा गौतम, ग्राम प्रधान इंद्रेश यादव और ग्रामीणों की समक्ष जांच पड़ताल की गई। ग्राम प्रधान ने बताया कि लगभग 60 क्विंटल का खाद्यान्न स्टाक में नहीं है। एक माह का राशन ग्रामीणों को वितरित नहीं किया गया है। खाद्य पूर्ति अधिकारी अंशु सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए जमालुद्दीनपुर के कोटेदार विष्णु यादव के यहां 14 क्विंटल गेहूं और 1 क्विंटल चावल ट्रांसफर किया गया है। अब वहीं से राशन वितरण का कार्य किया जाएगा। खाद्य पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जांच-पड़ताल कर ली गई है। विभाग द्वारा कोटेदार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!