रिपोर्ट। रोहितसोनी
टाउन हाल परिसर में होमगार्डो ने दिया धरना सदर विधायक एवं प्रशासन को सौपा ज्ञापन
उरई (जालौन)। प्रदेश सरकार द्वारा समूचे प्रदेश में 25 हजार होमगार्डो की डयूटी समाप्त कर दी वहीं जनपद जालौन में लगभग 400 होमगार्डो की डयूटी समाप्त कर देने से होमगार्ड जवानों में आक्रोश दिखाई देने लगा है। इसी के चलते आज रविवार को सैकड़ों जवानों ने शहर टाउन हाल मैदान में धरना प्रदर्शन किया। जिसकी अध्यक्षता होमगार्ड संगठन के जिलाध्यक्ष कोमेश द्विवेदी ने की।
धरना सभा को सम्बोधित करते हुए अध्यक्षता कर रहे कोमेश द्विवेदी ने कहा कि सरकार द्वारा होमगार्डो की डयूटी समाप्त कर देने से होमगार्ड जवान भुखमरी की कगार पर पहुंच जायेगा। उन्होंने कहा समूचे प्रदेश के 25 हजार होमगार्ड जवानों की डयूटी समाप्त कर दी गयी है जिनमें जनपद जालौन के लगभग 400 होमगार्ड जवान भी शामिल है।धरना सभा के उपरांत भाजपा सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा एवं प्रशासन को ज्ञापन भेंट किया। उन्होंने कहा कि जनपद में कुल 980 होमगार्ड जवान है जिनमें से 400 होमगार्ड जवानों की डयूटी समाप्त कर दी गयी तथा कुल डयूटी 350 होमगार्डो जवानों को इस माह डयूटी पर तैनाती दी गयी है। धरना सभा में प्रमुख रूप से होमगार्ड जयप्रकाश, सत्य नारायण मिश्रा, कोमेश कुमार द्विवेदी अध्यक्ष, सुरेंद्र कुमार, देवेन्द्र कुमार, रामलखन, राजेश, सुनील कुमार, प्रमोद कुमार, रामानंद, कशमीर पाल, पूरन लाल, धर्मेंद्र पीसी, शिवकुमार, दिनेश कुमार, हरदयाल, जाहरसिंह, केशवकांत, पुष्पा, सुनीता, द्रोपती, वेदों सहित सैकड़ों होमगार्ड मौजूद रहे।