खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली
विशुनपुरा /कुशीनगर । जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी के माध्यम से हर घर जल पहुंचने की परियोजना है। सरकार के इस परियोजना के अंतर्गत पानी टंकी की व्यवस्था और हर घर पाइपलाइन समेत नल की व्यवस्था की गई लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से सरकार की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
मामला विकासखंड विशुनपुरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनवल की है जहां करीब 5 साल पहले पानी टंकी का निर्माण कराया गया था। हजारों की आबादी वाले इस गांव में पानी की पाइपलाइन की व्यवस्था भी पुरी कर ली गई और इसके साथ ही कुछ महीनो तक गांव में पाइपलाइन व नल के माध्यम से हर घर जल भी पहुंचाया गया। लेकिन लगभग 6 महीने से पानी टंकी का संचालन बाधित है। लोगों ने काफी शिकायतें की है लेकिन कोई समाधान नहीं ग्राम प्रधान का कहना है की पानी टंकी को ग्राम पंचायत को हैंड ओवर नहीं किया गया है जिसकी वजह से ये हमारी जिम्मेदारी से बाहर है।
इस पानी टंकी के सटे हुए स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय का भी निर्माण कराया गया था लेकिन यहां भी जनप्रतिनिधियों की लापरवाही की वजह से स्थिति बेहद खराब नजर आ रही है। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय के नाम पर सिर्फ धन उगाही किया गया। सामुदायिक शौचालय की कोई देखरेख करने वाला नहीं और ना ही इसमें पानी का उत्तम व्यवस्था है और ना ही बिजली और स्वच्छता। स्वच्छता के नाम पर गंदगी का प्रतीक बना यह ग्रामीण सामुदायिक शौचालय विकास को मुंह चिढ़ा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि लोग आसपास के जमीनों पर अवैध कब्जा करते जा रहे हैं और जनप्रतिनिधि बेपरवाह बने हुए हैं।