खबर दृष्टिकोण |
सरोजनीनगर । बिजनौर इलाके में बीते दिनों हसिया से वार कर अपने बेटे को घायल करने वाले शराबी अधेड़ को पुलिस ने सोमवार को इलाके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताते चलें कि बीती 25 सितंबर बुधवार को क्षेत्र के ही नटकुर गांव निवासी 50 वर्षीय हजारी कश्यप शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा। जहां वह अपनी पत्नी उषा से विवाद करने लगा। जब बेटे हिमांशु (22) ने विरोध किया तो हजारी ने वहीं पर पड़े हसिया से हिमांशु के ऊपर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। जिससे उसका पेट फटने के साथ वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में हिमांशु के बड़े भाई विपिन ने अपने पिता हजारी के खिलाफ बिजनौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बिजनौर थाना प्रभारी अरविंद कुमार राणा के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। तभी सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली की हाजरी कश्यप नटकुर अंडरपास के पास मौजूद है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने उसे मौके से धर दबोचा। पुलिस ने उसके पास से घटना में इस्तेमाल की गई हसिया बरामद कर हजारी को जेल भेज दिया है।
