खबर दृष्टिकोण सुनील मणि
नगराम लखनऊ, बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा नगराम का घेराव करने की 13 अगस्त की दिनांक किसानों ने घोषित कर दिया किसान नेताओं ने बताया कि बैंक में ग्राहकों को आ रही दिक्कत को देखते हुए बैंक के उच्च अधिकारियों को इस बात से अवगत कराया गया है, और ज्ञापन देकर 13 अगस्त को बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा नगराम का घेराव करने की तारीख निश्चित किया। इस बाबत बैंक के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन देकर अवगत कराया ,किसान नेताओं ने बताया कि बैंक में आ रही समस्याएं जैसे के,वाई,सी के नाम पर किसानों को दौड़ाया जाता है और फर्जी चार्ज जो किसानों के खाते से काटे जा रहे हैं, जिसके विरोध में बैंक ऑफ़ इंडिया में धरना प्रदर्शन किया जाएगा, किसान नेताओं ने बताया बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा नगरम में बैंक मित्र कार्यरत हैं जिनके यहां फिंगरप्रिंट आधार कार्ड द्वारा पैसे निकाले जाते हैं ग्राहकों को पता नहीं चलता है ₹29 50 पैसा उनके खाते से सुविधा शुल्क के रूप में काट दिया जाता है इसका भी विरोध करते हुए किसानों ने बताया कि ग्राहक सेवा केदो पर ग्राहकों को ठगा जाता है,बैंक के अधिकारियों को इस बात से अवगत कराकर 13 अगस्त को किसान नगराम बैंक ऑफ़ इंडिया का घेराव करेंगे किसान नेता हरिपाल सिंह की अगवाई में नगर अध्यक्ष नगराम इमरान मंसूरी उपस्थित रहे।
