खबर दृष्टिकोण संवाद
कसया, कुशीनगर । जनपद में रविवार को रोटरी क्लब के सदस्यों ने फ्रेंडशिप डे के अवसर पर शहीद वीर अब्दुल हमीद नगर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में रविवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे पीपल, बेल, अशोक नीम इत्यादि प्रजातियों के पौधे लगाए।
इस अवसर पर रोटरी के अध्यक्ष वाहिद अली ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे सच्चे मित्र होते हैं। पर्यावरण को बचाने और अच्छी वर्षा के लिए शहर सहित गांव के सभी लोगों को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। उनके बगैर सृष्टि की कल्पना भी नहीं की जा सकती। वहीं रोटरी के सचिव अजय सिंह ने कहा कि पौधरोपण के साथ ही उनके संरक्षण के प्रति भी जागरूक रहने के लिए ट्री गार्ड या सुरक्षा सामग्री लगाना जरूरी है। इन्हें बचाए रखना हम लोगों का परम कर्तव्य है। इन्हीं पेड़ से हमें जीने के लिए प्राण वायु ऑक्सीजन, अनाज, फल, सब्जियां, औषधि सहित अन्य चीजें मिलती हैं। इस मौके पर रोटरी के उपाध्यक्ष दिनेश यादव, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, सह सचिव अखिलेश शर्मा, निदेशक डॉ. सुनील सिंह, रंजीत श्रीवास्तव, राजाराम जायसवाल, आदिल खान एवं सभासद प्रतिनिधि सोनू त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।