खबर दृष्टिकोण:अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी।
गोला तहसील की ब्लाक कुंभी की ग्रामपंचायत निजामपुर के संविलियन विद्यालय विष्नुबेहड का उपजिलाधिकारी गोला ने अचौक निरीक्षण किया जिसमें कई खामियां मिली, नाराज उपजिलाधिकारी गोला विनोद कुमार गुप्ता ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक के विरुद्ध बेसिक शिक्षा अधिकारी लखीमपुर खीरी को जांच आख्या भेजी।
उपजिलाधिकारी गोला विनोद कुमार गुप्ता बुधवार को संविलियन विद्यालय विष्नुबेहड का अचौक निरीक्षण करने पहुंचे जिसमे इंचार्ज प्रधानाध्यापिका अनुरागिनी वर्मा द्वारा साढ़े दस बजे तक बच्चों की उपस्थिति दर्ज नहीं की गई और ना ही मध्याह्न भोजन योजना का मीनू बताया जा सका, कितने बच्चों का भोजन बनाया जा रहा है इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं दे पाई। वहीं विद्यालय में स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था भी अच्छी नहीं मिली सैकड़ों बच्चों पर केवल एक इंडिया मार्का हैंडपंप लगा है जिसमे समरसेविल पंप का कनेक्शन बिजली से कटा मिला इंचार्ज प्रधानाध्यापिका अनुरागिनी ने बताया कि आंधी के कारण बिजली कनेक्शन कट गया है जिसे ठीक कराना है। हजारों रुपए खर्चकर बच्चों के लिए हैंडवाश बनवाए गया था जो टूटा मिला,साथ ही शौचालय में पानी की कोई व्यवस्था नहीं मिली शौचालय काफी गंदा व गैर उपयोगी मिला, विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा गया विद्यालय में बाउंड्री – वाल अभी तक नहीं बनाया गया।
वर्ष 2006 में निर्मित कक्ष बिल्कुल जर्जर हालत में है जिसका ध्वस्तीकरण कराया जाना चाहिए था , जिससे कोई हादसे जैसी स्थिति न बन सके। प्रधानाध्यापिका अनुरागिनी वर्मा डी.बी.टी.वितरण का ब्यौरा भी नहीं दे सकीं जिससे नाराज उपजिलाधिकारी गोला विनोद कुमार गुप्ता ने प्रधानाध्यापिका अनुरागिनी वर्मा के विरुद्ध शैक्षिक व विद्यालय के कार्यों में रुचि न लेने की जाँच रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी लखीमपुर को भेजी है। वहीं प्रधानाध्यापिका अनुरागिनी वर्मा सवालों के जवाब देने से बचती रहीं।इस कार्यवाही से ब्लाक के अन्य विद्यालयों में हड़कंप मच गया।
