ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
गंगा चरण
लखनऊ। गोसाईगंज पावर हाउस कार्यरत जे ई और लाइन मैन पर बिजली उपभोक्ता से रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया है।कस्बा अमेठी के बंगला में मोती तालाब निवासी अच्छन खां पुत्र बुल्ल की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री भेजे गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि उसका कोई बकाया नहीं है इसके बावजूद। ॥मई 2024 को आठ सदस्यीय चेकिंग दस्ते के साथ पहुंचे जे ई तथा लाइनमैन ने कनेक्शन काट दिया। शिकायत कर्ता के अनुसार जिस समय यह। सब हो रहा था उस समय उसके घर में सिर्फ महिलाएं ही मौजूद थी उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तब दस्ते वालों ने पोल पर चढकर बिजली कनेक्शन काट दिया इसी के साथ ही महिलाओं को बिजली चोरी के आरोप में थाने में एफआईआर दर्ज कराने की धमकी भी दी। अच्छन ख़ां की शिकायत के अनुसार कहा गया है कि चेकिंग दस्ते ने वालों की ओर से 31000 रूपए मांगे गए साथ यह भी कहा जाता गया कि उसके विरुद्ध कार्रवाई करने की धमकी भी दी गई। पीड़ित उपभोक्ता की बात विद्युत विभाग में कोई सुनने वाला नहीं है जिससे परेशान होकर पीड़ित ने मुख्यमंत्री से गत दिवस गुहार लगाई है